नुआंव, कुढ़नी व कुछिला में हुआ 166 शस्त्रों का सत्यापन।

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। विधानसभा चुनाव को लेकर हुए शस्त्र सत्यापन में प्रखण्ड के नुआंव, कुढ़नी व कुछिला थाना को लेकर 166 शस्त्रों का सत्यापन हुआ। नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि नुआंव में 52, कुढ़नी थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह के अनुसार 48 व कुछिला थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार के अनुसार 66 शस्त्रों का सत्यापन हुआ। बताया गया कि जो लोग अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराए हैं, उनकी सूची जिला कार्यालय को भेज दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट