प्रखण्ड में 635 लोगों पर हुई निरोधात्मक करवाई

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रखण्ड के तीन थाना क्षेत्रों से 635 लोगों पर निरोधात्मक करवाई की गई है। जिसमें नुआंव से 374, कुढ़नी से 172, तथा कुछिला से 89 लोगों पर करवाई कर नोटिस किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट