एक बोतल शराब के साथ चार हुए गिरफ्तार जब्त हुई इनोवा कार

बिहार ।। संवाद सुत्र चांद   चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में पुलिस ने चेकिंग करते हुए एक बोतल शराब के साथ चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल। जब्त की इनोवा कार। उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग करते हुए पुलिस की नजर इनोवा कार पर पडी। पुलिस ने इनोवा कार की चेकिंग किया तो एक बोतल अंग्रेजी 750 एम एल शराब पकडी गई। कार में नगदी पन्द्रह हजार रुपये जो पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस का मानना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है नगदी लेकर जाना। शराब के साथ इम्तियाज अहमद मो शमीम इमरान खान एवं चालक विनय कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए सख्त चेकिंग की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट