
चुनाव के मद्देनजर सीमा में लगा पुलिस कैंप के बाद भी शराब पीकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं लोग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 04, 2020
- 229 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी बॉर्डर पर पुलिस कैंप लगा दिया गया है। जहां पर यूपी के बिहार सीमा निवासी शाम ढलते ही शराब उत्तर प्रदेश से पीकर बिहार में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं । और पुलिस छोटे बड़े वाहनों की सघन तलाशी करने में लगी हुई है। पुलिस कैंप लगते ही शराब तस्करों के मंशा पर पानी फिर गया है। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस डाल-डाल तो शराब माफिया भी पात - पात चलने से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कैंप लगने के बाद कुछ शराब माफिया नदी में पानी कम होने के कारण नदी में तैर कर यूपी से बिहार में शराब को पहुंचाया जा रहा है। और वही कुछ शराब तस्कर पुलिस कैंप को देखते ही यूपी में ही अपनी गाड़ी घुमा कर भागने में सफल हो जा रहे हैं। और बिहार के लोग शराब पीकर पैदल के रास्ते खुलेआम सीमा पर लगाए गए पुलिस कैंप के सामने से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती है। इस संबंध में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है पकड़े जाने पर बक्से नहीं जाएंगे।
रिपोर्टर