कैमुर S.P. दिलनवाज अहमद के दिशा निर्देश पर किया गया फ्लैग मार्च

कैमुर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमुर(भभुआ) ।। जिले में एसएसबी कंपनी के free poll  चुनाव के लिए आई है जिसमें आज एक कंपनी अधौरा एक कंपनी भगवानपुर एक कंपनी मोहनिया एक कंपनी चैनपुर और एक कंपनी रामगढ़ में एक साथ फ्लैग मार्च किया मोहनिया थाना क्षेत्र के एसएसबी के कमांडेंट आनंद कुमार पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद कैमूर के दिशा निर्देश में पुलिस निरीक्षक मोहनिया इफ्तेखाब अहमद एवं asst कमांडेड जग्गतर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जबकि रामगढ़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रघुनाथ सिंह पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन सिंह नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह मोहनिया से asst कमांडेड वेद प्रकाश भभुआ थाना क्षेत्र से asst कमांडेड अभय कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी भभुआ चैनपुर थाना क्षेत्र अपर पुलिस अभियान नितिन कुमार ने पैदल फ्लैग मार्च किया आदमी विधानसभा चुनाव 2020 के अर्द्धसैनिक बल द्वारा जितने भी कैमूर जिले में अवांछित तत्व के लोग है इनके सहयोग से जिला पुलिस द्वारा चुनाव तक लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्षता और शांति पूर्वक कराया जा सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट