माँ की मेहनत बेटे के लगन ने दिलाई कामयाबी

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। जिले के रामगढ़  में एक होनहार छात्र ने अपने मेहनत और लगन के बल पर रामगढ़ का और अपने माता पिता का नाम रौशन किया आईटीआई एडवांस रिजल्ट घोषित हुआ उसमे इनको सफलता प्राप्त हुई थी। उसने जेईई मेंस भी 96% प्राप्त किया था अब एडवांस में क्वालीफाई करके अपने परिवार का सम्मान बढ़ाया बताते चले कि इनके पिता आफताब अहमद जो रामगढ़ जी बी कॉलेज रामगढ़ में बी बी ए विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत है माता रेहाना खातून पढ़ी लिखी गृहणी है अलकहफ अहमद के पिता ने बताया इनके माता जी का बहुत बड़ा भूमिका है इस कामयाबी को प्राप्त करने में अलकहफ बचपन से ही मेधावी रहा वह हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में भी अपने सेंट जॉनस स्कूल वाराणसी में टॉपर रहा है अलकहफ कई विषयों के ओलंपियाड में अपने स्कूल के तरफ से गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है इनके दादा हाजी मुख्तार अहमद रामगढ़ के बहुत पुराने और प्रसिद्ध व्यवसायी है उनका कहना है मेरा पोता आगे चलकर हमलोगो का और देश का नाम रौशन करेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट