दो बड़ी वाहन टकराने से लगी आग दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

कैमुर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। मोहानिया थाना अंतर्गत मंगलवार को ग्राम देवरिया के नजदीक NH 02 पर दो बड़ी वाहन आपस में टकरा गई जिससे एक गाड़ी गड्ढे में चली गई तो दूसरी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और गाड़ी में आग लग गई।इसकी तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को मिली सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम बड़ी वाहन के साथ अग्निक चालक कुंदन कुमार ने तुरंत अपने दल के साथ मौके पर पहुच गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया और गाड़ी को जलाने से बचा लिया मौके पर उनके साथ दमकलकर्मी अग्निक सुधीर पासवान अग्निक  गौतम कुमार अग्निक आलमगीर अंसारी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट