नशे के सौदागर आए पुलिस के शिकंजे में

मलावर ,राजगढ़ ।। थाना मलावर द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफतार किया जाकर उनसे लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया।  

मलावर  पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक टोयोटा कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भोपाल तरफ से ब्यावरा होते हुए राजस्थान अजमेर तरफ जाने वाला है सूचना काफी सटीक थी जिस पर थाना प्रभारी मलावर द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक  दिशानिर्देश प्राप्त कर अपनी टीम को पगारी बंगला तिराहे पर घेराबंदी हेतु मुस्तैद किया जहा थोडी ही देर में मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की ग्रे रंग की  टोयोटा कंपनी की इटियोस कार क्र आरजे 27सीडी 5290 पहुचने पर उसे रोक कर चेक करने पर उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिन्होने अपना नाम बशीर मोहम्मद पिता नबी मोहम्मद, उम्र 50 साल  निवासी प्रताप नगर अजमेर व रवि पिता फूल सिंह परमार 27 साल निवासी ठाकुरपाडा धोलपुर राजस्थान का होना बताया जिनके वाहन को चेक करने पर पीछे की सीट पर व डीक्की में से कुल 06 प्लास्टिक के बोरे मिले उसमें कुल 151.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिन्हे आरोपीयों द्वारा हैदराबाद से अजमेर ले जाना बताया। 
           
टीम द्वारा  01 क्विंटल 51 किलोग्राम गांजा कीमती 22,72,000 रुपये व टोयोटा इटियोस कार कीमती 7.56.000 रुपये सहित कुल कीमती 30 लाख 28 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया जाकर आरोपी गणों को विधिवत गिरफतार किया गया एवं आरोपी गणों के विरुदध थाना मलावर में अपराध क्र 193/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया।
            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट