
आधार कार्ड केंद्र पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 10, 2020
- 605 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती प्रखंड परिसर में आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने वालों की लंबी लाइनें लग रहा है जहां बिजली कट जाने से कार्य बाधित होने के बाद लाइन में खड़े आम जनता कंप्यूटर ऑपरेटर के ऊपर धौंस जमाने लगते हैं और मारपीट करने की नौबत आए दिन देखी जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों को सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन 25 टोकन कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा वितरण किया जा रहा है। ताकि सभी लोग अपने अपने बारी का इंतजार करेंगे और शांतिपूर्वक लाइन में खड़े होकर अपना आधार कार्ड बनाएंगे उसके बावजूद भी कुछ अराजक तत्वों के द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर पर धौंस जमा कर मारपीट की धमकी और कंप्यूटर को तोड़ देने की धमकियां प्रतिदिन दिया जा रहा है। क्या कहते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार राय ने बताया कि 25 लोगों को टोकन प्रतिदिन दिया जा रहा है ताकि यहां हो हंगामा खड़ा ना होने पाए और सभी लोगों को शांतिपूर्वक आधार कार्ड बनाया जाए या फिर सुधारा किया जाए 25 लोगों के बाद समय बचने के उपरांत भी लोगों का आधार कार्ड बनाने का काम किया जाता है लेकिन उसके बाद भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कंप्यूटर तोड़ने और मारपीट करने की धमकियां आए दिन मिलता रहता है यहां सही ढंग से बिजली और सुरक्षा गार्ड का व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है यही नहीं बल्कि मैं अपने जेब से प्रतिदिन ₹200 इनवर्टर का चार्ज किराया देकर आधार कार्ड बनाने का काम करता हूं जो कि बिजली बीच-बीच में कट जाने के बाद आधार कार्ड बनवाने वाले लोग मुझे काफी प्रताड़ित करते हैं इसकी सूचना हमने कई बार दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है लेकिन अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। यदि कंप्यूटर तोड़फोड़ व ऑपरेटर के साथ मारपीट की घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे । क्या कहते हैं दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से आधार कार्ड केंद्र पर गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और बिजली को दुरुस्त कराते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर