
थाना चैनपुर में दुर्गापूजा को लेकर किया गया शान्ति समिति की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 12, 2020
- 296 views
कैमूर के( चैनपुर) से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। कैमूर के थाना चैनपुर में किया गया शान्ति समिति की बैठक दिनाक 12/10/2020 को समय 12 वजे दिन में कि गया जिसमें अंचलाधिकारी पुनेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना प्रभारी उदय भानु सिंह प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी राजेश कुमार की उपस्तिति में चैनपुर के सभी पांचायत से आये हुए । प्रतनिधि गण को विधिवत जानकारी दिया जारहा था जिसमे जिला प्रशासन के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि पूजा संबंधी किसी कार्यक्रम में चुनाव आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के किसी निर्देश का उल्लंघन नाहो ।
दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाए । मंदिर में आयोजन के लिए शर्तें रहेगी । मंदिर में पूजा पंडाल मंडप का निर्माण किसी विशेष विषय पर भी नहीं किया जाएगा इसके आसपास कोई तोरण द्वारा अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाए जाएंगे जाएंगे जिस जगह मूर्ति रखी गई है। उस स्थान को छोड़कर भाग खुला रहेगा। इस अवसर पर किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टॉक नहीं लगाया जाएगा।
किसी प्रकार का विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तरीके से चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा विसर्जन विजयादशमी 25 अक्टूबर 20 20 को ही पूर्ण कर लिया जाएगा पूर्ण कर लिया जाएगा जिसमे शान्ति समिति में भाग लेने आये मदुरना पांचायत के मुखिया प्रभुनारायण सिंह जय गोबिंद साह दुलहरा, सुरेन्द्र रावत, संजय कोहार,सोहन यादव लोहरा, जय प्रकाश यादव लोहरा,सुजीत कुमार मझुई तमाम चैनपुर के सभी पांचायत से आये हुए प्रतनिधि ने भाग लिए जिसमे शान्ति पूण तरीका से समापन किया गया।
रिपोर्टर