
दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बक्सर पहुंच रहे हैं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 12, 2020
- 204 views
कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर ।। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बक्सर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे डुमराव जाएंगे। डुमराव के मुरार थाना अंतर्गत हुई घटना के पीड़िता के परिवार से मिलेंगे। इसके पश्चात स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत बक्सर पहुंचेंगे। जहां बक्सर एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरांत चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को रामगढ़ विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे एवं चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस संबंध में संवाददाता ने पूछा तो इसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार के निजी सहायक अखिलेश मिश्रा ने बताया।
रिपोर्टर