
72 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 12, 2020
- 223 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH 2 सड़क पर टोल प्लाजा के समीप भारी मात्रा में पुलिस ने शराब को बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से शराब को लेकर बिहार में जा रहे बाइक सवार चंदन कुमार पिता स्वर्गीय गोपाल प्रसाद ग्राम स्टुवर गंज थाना मोहनिया एवं ऋषि मुनि ग्राम लुरपुरवा थाना मोहनिया जिला कैमूर निवासी बताया जा रहे हैं मोटरसाइकिल और पकड़े गए शराब तस्कर के पास से 72 बोतल शराब पुलिस ने जप्त किया है बता दें कि बिहार विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर कैमूर जिला पदाधिकारी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध के द्वारा प्रतिदिन चेक पोस्ट पर लगातार दिन-रात सघन जांच छोटे-बड़े वाहनों का किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक निरंजन कुमार ने शराब तस्कर का मोटरसाइकिल पीछा कर पकड़ने का प्रयास कर रहे थे कि शराब तस्कर मोटरसाइकिल को पलट कर भागना चाहा जिसको पुलिस अधीक्षक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है जहां शराब तस्कर भी ढाक के तीन पाच करने में लगे हुए हैं और आए दिन शराब तस्करी की जा रही है।
रिपोर्टर