
प्रखण्ड चैनपुर में दो अलग अलग जगहों पे एक किसान और एक आदेश पाल की हुई मृत्यु
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 12, 2020
- 300 views
कैमूर के चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। प्रखण्ड चैनपुर के नंदना गांव में एक किसान अपने चेंबर पर खेत घूमने के लिए सुबह जा रहा था की अपने ही खेत में बिजली का नंगा तार टूट कर गिरा हुआ था जिसमें अनजाने में तार की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर पर ही मृत्यु हो गई थी कुछ देर बाद चश्मदीदों ने घूमने के लिए जा रहा था की उसकी नजर मृत पड़ा जैसे ही देखा कि नंगा बिजली का तार मैं जकड़े हुए हैं तो उन्होंने चिल्लाया जब तक गांव के बहुत लोग आ गए जहां उनकी लाश तार से काटकर उनको बाहर निकाला गया जहां उनका पहचान हीरा कुशवाहा पिता स्वर्गीय रघुनाथ कुशवाहा के रूप में किया गया इसकी खबर घर की परिजनों को मिला तो परिवार का और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इसकी सूचना तुरंत थाने को दिया गया जहां थाना मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर प्रयोजनों को सौंप दिया तो दूसरा एक आदेश पाल का हार्ड अटैक से चैनपुर के जगरिया गांव में इंदिरासनी बालिका स्कुल में कार्यरत सुरेश राम पिता रामदेव राम जिला गोपालगंज के थे। जहां उनका सुबह में हॉट अटैक से मृत्यु हो गया जहां पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया
रिपोर्टर