जमुई में मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

एबी न्यूज़ से टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर इस बार सरकार बनती है तो युवाओं को टेक्निकल तरीके से जोड़ा जाएगा. इस चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार ने चकाई विधान सभा के जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद के लिए प्रचार करने आए थे.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली के बाद अब एक्चुअल रैली करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने 15 साल के कार्य के बारे में बताया. कार्यक्रम सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना मैदान में किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चकाई विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार संजय प्रसाद के पक्ष में आयोजित जनसभा में लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सरकार बनी तो छात्र छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार में दोबारा उनकी सरकार बनती है तो युवाओं महिलाओं को टेक्निकल तरीके से जोड़ा जाएगा. साथ ही छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 12वीं के छात्र को 25 हजार, बीए के छात्राओं को 50 हजार तक बढ़ाने की बात कही. साथ ही सरकार के द्वारा 15 सालों में बिहार में विकास के कार्य किया गया है. साथ ही सीएम ने एनडीए सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी.देखें रिपोर्ट.जदयू उम्मीदवार के प्रचार के लिए पहुंचे थे सीएमसीएम चकाई विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हे मंच पर ही लोगों की अपील के बाद माला पहनाकर उन्हें लोगों से जीता कर बिहार विधान सभा भेजने की मांग की. इस मौके पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी पूर्व सांसद सहित कई जदयू के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. वहीं वर्चुअल रैली के बाद एक्चुअल रैली जमुई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पैरा मटिहाना में किए जाने से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात दिखे. बता दें कि यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके को घेर दिया गया और आने जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही थी.राज्य सभा सांसद ललन सिंह2 मीटर की दूरी का रखा गया ख्याल

राज्य सभा सांसद ललन सिंह ने नरेंद्र सिंह पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चकाई विधानसभा उनके पौकेट में हैं. वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा की वैसे लोगों के खिलाफ मतदान करिए, वहीं पहली बार वर्चुअल रैली के बाद एक्चुअल रैली होने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 2 मीटर की दूरी का ख्याल रखते हुए घेरा बनाया गया था ताकि इसके बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट