उत्पात विभाग के सघन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिड़ीखिली टोल प्लाजा चेक पोस्ट के समीप भारी मात्रा में पुलिस ने विदेशी अंग्रेजी शराब साथ एक ट्रक शराब को बरामद किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पांच दिनों से उत्पाद विभाग पुलिस की टीम सघन जांच अभियान चला रही है। जहां 24 घंटे पदाधिकारी सड़क पर पहरा दे रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे भोर में सघन जांच के दौरान एक ट्रक में 792 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एच आर 46 सी 4129 में हरियाणा राज्य निर्मित मेगडोल शराब 375ml एवं इंपिरियल ब्लू शराब 375ml विदेशी अंग्रेजी शराब टोटल 7173 लीटर बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपया बताई जा रही है।  पकड़े गए ट्रक चालक सुनील कुमार पिता राजकुमार ग्राम जसबीर कॉलोनी नूरबांदा वार्ड संख्या 2 थाना सदर पानीपथ किलाचौकी जिला पानीपथ हरियाणा निवासी बताया गया है।

बता दे की उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर सह चेक पोस्ट प्रभारी निरंजन कुमार रात दिन सड़क पर जान जोखिम में डालकर छोटी बड़ी गाड़ियों का सघन वाहन जांच करते हैं और यह कोई नई बात नहीं है इंस्पेक्टर निरंजन कुमार आए दिन बड़ी से बड़ी शराब की खेप या अन्य मादक पदार्थों को पकड़ने में सफल रहते हैं और इनके ऊपर आला पदाधिकारी इंस्पेक्टर के ऊपर अंगुली उठाने का कार्य करते हैं कहा गया है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात जो जितना अच्छा कार्य करता है उसी के ऊपर अंगुली लोग उठाया करते हैं। सघन जांच अभियान में ट्रक से भरा शराब बरामद करने की टीम में शामिल ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान राकेश कुमार पासवान एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट