
मतदान केंद्रों को किया गया सेनेटाइज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 27, 2020
- 255 views
चांद ।। प्रखण्ड में मतदान के कुछ घंटे पहले सभी बूथों को किया गया सेंटरराइजर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविद 19 से बचाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सेंटर राइजर किया गया। प्रखण्ड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 96 एवं सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 36 है। ग्राम पंचायत की राशि से सभी मुखिया के द्वारा संबंधित बूथों पर ब्लिचीगं पाउडर का घोल बनाकर छिडकाव किया गया। मुखिया प्रतिनिधि लालजी चौरसिया जगदीश बिंदु मुखिया महेंद्र सिंह बबलू सिंह आदि ने अपने पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर ब्लिचीगं पाउडर का छिडकाव किया गया।
रिपोर्टर