चांद में 61: 98 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं ने खुलकर किया मतदान

चांद ।। प्रखण्ड के 132 मतदान केंद्रों पर भारी हुआ मतदान मतदाताओं ने झूम कर किया मतदान पिछले लोकसभा चुनाव से 6 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान ।युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह के चलते मतदान का प्रतिशत में हुआ बृद्धि। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रवि रन्जन के अनुसार 61: 98% मतदान हुआ है उन्होंने ने बताया। सबसे कम मतदान बूथ नं 1अ विउरी पर 33: 26% एवं सबसे अधिक मतदान बूथ नं 52 कोनहरा पर 85: 29 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखण्ड कुल मतदाताओं की संख्या 89183 मतदाताओं में 55275 ने झूम कर मतदान किया। मतदान की प्रतिशत 61: 98 रहा। पुरुष मतदान प्रतिशत 63: 02 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 60: 86 रहा है। कुल महिला मतदाताओं की संख्या 42881 मतदान में 26097 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। नये मतदाताओं ने जमकर किया मतदान जिसके चलते मतदान की प्रतिशत बढी। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान खुशनुमा महौल से संपन्न हुआ। मतदान में तेजी का आलम यह था कि दोपहर एक बजे तक 50% से अधिक मतदान हो चुका था। मतदान समाप्ति तक 10 बूथों पर मतदाताओं की लाइन देखी गई। आधे घंटे में सभी बूथों पर मतदान संपन्न हो गया। बीडीओ ने भारी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया। बीडीओ ने कहा लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदाताओं एवं चुनाव कर्मियों को दिल से धन्यवाद देता हूँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट