
60 फीसदी मतदान के साथ सिमुलतला में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 28, 2020
- 241 views
सिमुलतला ।। प्रदेश की प्रथम चरण की विधान सभा चुनाव सिमुलतला क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। चुनाव के दौरान कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।क्षेत्र के खुरंडा, कनौदी एवं टेलवा पंचायत के कुल 39 मतदान केंद्रों पर चुनाव सम्पन्न हुई।जिसमें सुबह 7:00 से 7:30 बजे तक सभी मतदान केन्द्र मतदान प्रारम्भ कर चुका था। वहीं खुरंडा पंचायत के मतदान केंद्र संख्यां 314 लीलावरण मतदान केंद्र पर कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण मतदान 7:30 के बाद प्रारम्भ हुई।पूरे क्षेत्र में पुलिस एवं पदाधिकारियों की टीम विभिन्न बूथों पर गश्ती करते नजर आए कोरोना सक्रमण की भयावह त्रासदी के वावजूद मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।क्षेत्र तीनो पंचायत में लगभग 60 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। झाझा अंचलाधिकारी अमित कुमार मजिस्ट्रेट की भूमिका में नजर आए।
रिपोर्टर