प्रखंड के सभी 118 बुथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान बुधवार के शाम 6 बजे समाप्त हुआ, जिसमें नुआंव प्रखंड के 118 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। किसी भी बूथ पर कहीं भी किसी तरह की कोई अनुचित घटना नहीं हुई,जो मतदान कार्य  को बाधा डाल सके। हालांकि प्रखंड में सुबह करीब 9 बजे ही महिला एवं पुरुष मतदाताओं को मिलाकर करीब 33 प्रतिशत तक मतदान हो गया था, वहीं करीब 1 बजे दोपहर में करीब 45 प्रतिशत तक मतदान हो गया था। इस बार के विधानसभा के चुनाव में  नए मतदाताओं की उत्सुकता ज्यादा देखी गई। वो ऐसे मतदाता थे, जिन्होंने पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग किया । हालांकि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रखंड के तीनों थाना नुआंव, कुढ़नी व कुछीला के अलावा अर्द्धसैनिक बल के जवान भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी मसक्कत के साथ खड़े रहे। सभी मतदान केंद्र पर अपने निर्धारित समय से मतदान चालू हो गया। हालांकि कुछ केंद्र पर तकनीकी कमियां आई, लेकिन तुरंत वहां के मतदान कर्मियों द्वारा हल कर दिया गया और ईवीएम मशीन और वीवीपैट चालू हो गया और मतदाता मतदान करने लगे।कोरोना को देखते हुए 30 नए मतदान केंद्र बनाए या उप केंद्र बनाए गए थे। इसके चलते मतदान केंद्रों पर भी कम भीड़ इकट्ठा हो रही थी। लोगों द्वारा सभी नियमों को पालन करते हुए मतदान किए। प्रखंड में कुल 61. 71प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिला 23880 एवं पुरुषों 48882  मतदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट