
शांतिपूर्ण मतदान में कोविड 19 का पालन करते हुए संपन्न हुआ मतदाता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 28, 2020
- 238 views
चांद ।। 62 प्रतिशत भारी मतदान के बीच मतदाताओं ने कोविद 19 का पालन करते हुए किया मतदान। बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों के मौजुदगी से मतदाताओं में भारी मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं ने जमकर किया मतदान। बूथों पर कोविद 19 के निर्देश का बखूबी पालन किया गया। बूथों पर कहीं कहीं सेंट राइजर गलव्स एवं मास्क मतदाताओं को दिया गया। मतदाताओं ने बीएलओ के द्वारा बनाया गये गोले में खड़े होकर मतदान किया।
रिपोर्टर