माँ के पूजा एवं भण्डारा में उमडी भक्तों की भीड़

चांद ।। चांद चैनपुर सीमा से सटे माँ बैष्णों देवी के वार्षिक पूजा एवं भण्डारा समारोह में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भक्तों ने मां प्रसाद लेने के लिए होड मची हुई थी। गाँव खरहनियां में माँ बैष्णों देवी की भव्य मंदिर स्थापित है। ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से माँ के यहाँ पूजा करने पर भक्तों की मनोकामना अवश्य पुरी होती है।माँ बैष्णों देवी के दर्शन एवं पूजा के लिए दूर दूर से भक्तों को आना लगा रहता है। माँ की परम भक्त एवं पुजारी रजनी देवी माँ बैष्णों देवी के पुरी तरह समर्पित हैं। ऐसा माना जाता है कि माँ अपने समर्पित शिष्या रजनी देवी के माध्यम से भक्तों के मनोकामना पूरी करती है। माँ बैष्णों देवी के यहाँ उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश झारखंड आदि दूर दूर से दर्शन करने आते हैं। बताया जाता है कि माँ बैष्णों देवी की कृपा से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। मंदिर के प्रबंधक पप्पू बिंद ने बताया कि प्रत्येक नौरात्र को मां की पूजा की जाती है नौरात्र में चुनाव होने के चलते कार्तिक मास में माँ की पूजा की गई । पूजा में हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं। प्रबंधक ने बताया कि माँ की पूजा एवं हवन  प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को की जाती है लेकिन भक्तों का आना बराबर लगा रहता है।साल में हर नौरात्र को माँ बैष्णों देवी की विशेष पूजा की जाती है।नौरात्र में माँ पूजा एवं भण्डारा का कार्यक्रम आयोजीत किया जाता है। माँ के सभी भक्तों के सामने माँ की पुजारी रजनी देवी हवन में प्रवेश करती हैं। जलते हवन में माँ की पुजारी के प्रवेश करने के बाद भी शरीर को नहीं जलना देखना किसी चमत्कार से कम नहीं ऐसा माना जाता है कि माँ पूजा के दिन अपने भक्त रजनी देवी में प्रवेश कर जाती हैं। माँ की पूजा के बाद भण्डारा समारोह में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजित किये गए थे। माँ के पूजा एवं भण्डारा में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। दूर से आने वाले भक्त माँ प्रसाद ग्रहण कर अपने को पुण्य समझ रहे थे। पूजा एवं भण्डारा में श्रद्धा एवं आस्था का सैलाब देखते ही बनता था। माँ के दर्शन एवं पूजा के लिए भक्त उतावले पन हो रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट