
कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी कट्टा एक देशी रायफल के साथ एक ब्यक्ति को किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 06, 2020
- 326 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। पुलिस को सूचना मिली कि अमिश खाँ पिता गरीबुल्ला खां उर्फ मुन्नू खाँ सा0 कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा है पु0नि0अ0 भभुआ थाना थानाध्यक्ष रामनंद मंडल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें पु0अ0 नि0 मनु प्रसाद अपर थानाध्यक्ष भभुआ थाना तथा प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक निरीक्षक प्रियंका कुमारी, अंजली राय, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी,प्रमोद कुमार,धर्मवीर कुमार, रंजय कुमार को शामिल किया गया।छापेमारी दल के साथ अमीश खां पिता गरीबुल्ला खां उर्फ मुन्नू खां सा0 कुंज थाना भभूआ जिला कैमुर के घर मे छापेमारी की गई तो उसके घर से सोने के कमरे में पीछे पलंग में बने बॉक्स के अंदर (1)एक देसी कट्टा 315 बोर का (2)एक देसी कट्टा 2)12 बोर का (3)एक देसी रायफल 315 बोर का बरामद किया गया।तथा अमिस खां उर्फ मुन्नू खां को गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्टर