
दुर्गा मंदिर धर्मशाला में वैश्य समाज का बैठक कर सहस्त्राबाहु संघर्ष समिति का गठन किया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 07, 2020
- 534 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। शनिवार को रामगढ़ दुर्गा मंदिर धर्मशाला में सम्पूर्ण वैश्य समाज रामगढ़ की बैठक किया गया।इस बैठक में सहस्त्राबाहु संघर्ष समिति का गठन किया गया।समिति के द्वारा वैश्य कुल देव भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन जयन्ती समारोह 22/11/2020 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता रंजन जायसवल एवं संचालन अमित जायसवाल ने किया।तथा इस सभा का मुख्य अतिथि रहे प्रदेश हिन्दू वाहनी के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल उर्फ कृष्णा जायसवाल संगठन का विस्तार कर जिम्मेवारी दी अध्यक्ष रंजन जायसवाल, उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, सचिव अमित जायसवाल,कोषाध्यक्ष गोलू जायसवाल, उपसचिव संजय जायसवाल, अजय जायसवाल, संरक्षक मुनेंद्र गुप्ता,सुग्रीव गुप्ता,श्रवण साह, सुरेश साह, बंगाली ठठेरा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर