
सोमा गोल्ड विक्टा के साथ एक गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 15, 2020
- 257 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दीपावली की रात 12:00 बजे शराब के नशे में तथा दो बोतल शराब लिए एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे दो पर गस्ती के दौरान शराब के नशे में गाड़ी चला रहे एक सुमो विक्टा के चलने की गतिविधि को देखते हुए हाथ देख कर किसी तरह से पुलिस ने रुकवाया। गाड़ी की तलाशी लेने के बाद गाड़ी के अंदर से 500ml की किंगफिशर की बोतल एक तथा 180ml मैकडॉल की एक बोतल के साथ गाड़ी को लेकर चालक के रूप में जा रहे शशि कुमार पासवान ग्राम नेवरास थाना कुदरा जिला कैमूर को गाड़ी नंबर बीआरओ 1ph 9411 के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर