सीता राम की धुन मे हरिकिर्तन से झूमे श्रोता

चांद ।। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कई मंदिरों पर हरिकिर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रखण्ड के केकढा गाँव में रामजानकी एवं बजरंग बली के मंदिर में हरिकिर्तन एवं भण्डारा आयोजित किया गया। कार्तिक कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी को मेष लग्न में भगवान महावीर जयंती हर साल मनाई जाती है। इस अवसर पर भक्त कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। केकढा मंदिर में 24 घंटे का हरिकिर्तन एवं शाम को भण्डारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सीता राम की धुन मे हरिकिर्तन के रस में दीन भर भक्त आंनद लेते रहे। कार्यक्रम को बबलू सिंह ने आयोजित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट