
फुटबाल के फाइनल मैच में सहुका विजेता और पजरांव रहा उपविजेता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 15, 2020
- 394 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखण्ड के महुअर स्टेडियम पर फुटबाल का टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह रहे इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने भाग लिया था जिसमे फाइनल में सहुका और पजरांव कि टीम पहुंची मैच में हाफ टाइम तक सहुका ने 1-0 से बढ़त बनाये हुए था और मैच के अंत मे सहुका ने 2-0 से फाइनल मुकाबला को जीत लिया।वही इस मैच की खास बात रही कि इस फुटबाल मैच में रामगढ़ के नए विधायक सुधाकर सिंह जो पहली बार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इसे देखने के लिए भी लोग उत्साहित थे।उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह को बढ़ाया।साथ ही फुटबाल प्रेमी सहित प्रखंड के आसपास क्षेत्र के लोग मौजद रहे और खेल का भरपूर लुफ्त उठाया इस मैच में एनआईएस कोच विजय सिंह यादव तथा रेफरी का भूमिका में संदीप तिवारी,पिंटू यादव,संजय यादव,निशांत सिंह अक्षय कुशवाहा,गुड्डू सिंह,चंद्रभूषण तिवारी,अवनीश सिंह तथा खेल का आयोजनकर्ता रहे लल्लन यादव,भोंदू सिंह,शेर बहादुर,इमरान,विनीत सिंह,राजिन्द्र राम,अजित,सनम सिंह इत्यदि लोग रहे।
रिपोर्टर