
होमगार्ड जवान की मौत से पसरा गांव में सन्नाटा।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 16, 2020
- 268 views
कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
कैमूर ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरथा गांव निवासी होम गार्ड जवान 55 वर्षीय राम शुरेश साह की मौत इलाज के दौरान हो गई।वे चुनाव डियूटी में जिले से बाहर गए थे जहाँ उनकी तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया।बाद में परिजनों ने उन्हें बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सोमवार को उनके शव को पोस्टमार्टम हेतु भभुआ ले जाया गया। गांव में जवान की मौत से सन्नाटा पसरा है।
रिपोर्टर