
क्रिकेट मैच के फाइनल में कारीराम ने गोडसरा को 13 रनों से हराया।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 16, 2020
- 354 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।
कैमूर ।। जै माँ संतोषी क्लब महरथा द्वारा आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कारीराम ने गोडसरा को 13 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। महरथा खेल मैदान पर सोमवार को हुए निर्धारित 10-10 ओवर के हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कारीराम के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 66 रन बनाकर गोडसरा के सामने जीत का लक्ष्य रखा। 66 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोडसरा की टीम के खिलाड़ी इसका पीछा नहीं कर सके, और 10 ओवर के खेल में हुए 9 विकेट पर 53 रन ही बना सके। इस प्रकार कारीराम ने गोडसरा पर 13 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गोडसरा के गुड्डू कुमार व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कारीराम के कृष्णा को दिया गया। अंपायरिंग की भूमिका संदीप कुमार ने निभाया। विजेता, उप विजेता को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण विधायक सुधाकर सिंह ने किया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों सहित हारून अंसारी, बबन लाल श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव, दीपक यादव सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्टर