पुलिस ने आठ पियक्कडों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर (कैमूर) ।। थाना चैनपुर ने शाम के समय  अपने सरकारी गाड़ी से रात्रि मे पुलिस गस्ती में निकले हुए थे कि गुप्त सूचना मिला की चैनपुर बस स्टैंड के दक्षिण दिशा में विजय तिवारी पिता गायत्री तिवारी ग्राम जगरिया   चैनपुर  में कुछ लोग शराब पीकर हल्ला कर रहे है।इसकी सूचना थांना को मिला सूचना को पाते    एसआई गजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां देखें कुछ लोग आपस में हल्ला  मचाए हुए हैं । जाहा पुलिस की गाड़ी को देख भागने की कोशिश की  लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस ने इन्हें घेरकर सभी लोगो  को पकड़ लिया गया और  पूछ ताछ में सभी के मुह से शराब का गंध आरहा था इसी गिरफ्तरी के क्रम में  सभी लोगो का नाम बारी बारी से पूछा गया तो अपना अपना नाम  (1)  विजय तिवारी पिता गायत्री तिवारी 2 नगीना राम पिता  विसुनी राम 3 राजू बिन्द पिता मंगल बिन्द 4 राजेश कुमार सिंह पिता स्व कृपा नारायण सिंह 5 विदेशी प्रसाद पिता बबलु प्रसाद 6 प्रेम सेठ पिता श्री बच्चू सेठ 7 बृजेश कुमार पिता झिगाई पासवान ये सभी सात लोग चैनपुर   भगवानपुर के जगरिया गांव  थाना चैनपुर जिला कैमूर के बताएं गए 8 राजेश पटेल पिता ध्रुव नारायण सिंह साकिम भभुआ वार्ड नंबर 8 थाना भभुआ के रूप में  पहचान किया गया इन सभी लोग को पक्कड़ कर थांना लाकर स्वस्थ जॉच एवं अल्कोहल जाच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी आठ लोगो का  जाच कराकर शराब का पुष्टि होने के बाद सभी का चालान भभुआ कर दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट