अपहरण कांड में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती थाना कांड संख्या 33/2020 बीते दिनांक 05/2/2020 को दर्ज मुक़दमे  जो धारा 448/342/323/365/506/34 भा द वी के तहत दुर्गवती थाने में मुकदमा दर्ज था । बतादे की थांना क्षेत्र के कानपुर गांव के एक अपहरण के मामले में बहुत दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से  तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा । बता दें कि कानपुर गांव में एक हीं गांव के लड़के लड़की के शादी कर लेने के बाद लड़के और लड़की के गार्जियन जनों में विवाद हो गया। जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के पिता का ही अपहरण कर लिया था। जिस पर दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज थी जिस  मामले में केश थाने  में तारीख 20 महिना 2 सन 2020 के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की बहुत दिनों से तलाश थी । गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप नारायण राम थाना चांद ग्राम सिहोरिया जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट