पटाखे की आग से खलिहान में रखी फसल जलकर हुई राख

देवीपुर ।। प्रखंड टटकियो पंचायत के अन्तर्गत ग्राम भगवानपुर के प्रेम सिंह पिता स्व-गणेश सिंह उम्र लगभग 32वर्ष जो की खेती खेती बारी का काम करता हैं, गरीब एवं मजदूरी ब्यक्ति हैं। घर के बगल मे एक घर और खलिहान एक साथ ही था। दिनांक 15/11/2020 को शाम 7:30 बजे आज्ञात बच्चों के द्वारा पटाखा फुटाया, जिसकी चिंगारी से आग खलिहान मे पकड़ गया। देखते ही देखते घर के चाली मे पकड़ गया,और लगभग 100 बीड़ा ,300 पीस आटी यानी  ( पुवाल) 4-5 क्यूंटल धान ,और कुछ घरेलू समान जल गया। जब तक ग्रामीण लोग  जुटे तब तक उपयुक्त समान का छती हो चुका था। तथा आनन फानन मे आग पर काबू पाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट