दीप जलाने के लिए छठ व्रति पहुचे ने जलाशय के पास

चांद ।। छठ व्रतियों ने खरना के दिन नदियों तालाबों के पास पंहुचकर आस्था की दीप प्रज्ज्वलित कर डुबते सुर्य को नमस्कार की। आस्था के महापर्व पर पुरे प्रखण्ड में छठ व्रतियों में गजब का उत्साह देखा गया। छठ व्रतियों ने सांय घर से गाने बजाने के पास जलाशय में पंहुचकर दीप प्रज्ज्वलित किया। नहाय खाय के बाद खरना के दिन छठ व्रत करने वाली महिलाएं 12घंटे की निर्जला व्रत रहती हैं। प्रशासन एवं पुलिस के चौकसी के बीच महिलाओं ने बेखौफ होकर छठ व्रत के लिए नदियों एवं तालाबों में पंहुचकर दीप प्रज्ज्वलित कर डुबते सुर्य को नमस्कार किया। पुलिस ने कोरोना वाइरस के प्रति लोगों को जागरूक का असर था की महिलायें नदियों आदि में समाजिक दूरी बनाकर सुर्य नमस्कार किया। चांद में लगभग सभी गाँव में महिलाओं के द्वारा छठ व्रत कर रही हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट