युवक का सीलिंग फैन से लटकता हुआ मिला शव

चकाई से संवाददाता टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई ब्लॉक स्थित किसान भवन के पीछे सरकारी क्वाटर में एक युवक का पंखे से झूलता हुआ शव शुक्रवार की शाम को बरामद किया गया.


जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान विशाल कुमार,उम्र-22,पिता-नारायण रजक,साकिन-सेवा,थाना-गिद्धोर,जिला-जमुई के रूप में की गई है.मृतक यूवक की माँ चकाई प्रखंड के कियाजोरी में एएनएम के पद पर पदस्थापित थी.मृतक अपने माँ और पिता के साथ लोकडाउन के समय से क्वार्टर में रह रहा था.दो दिन पूर्व मृतक के परिजन छठ पर्व मनाने गिद्धोर गए हुए थे.जिसके बाद दो दिनों से युवक अकेले चकाई स्थित क्वार्टर में रह रहा था.पड़ोसियों ने बताया की युवक काफी सीधा-साधा एवं मिलनसार था.

वही शव सीलिंग फैन से लटकता हुआ मिला है.जबकि रूम का दरवाजा बाहर से खुला हुआ एवं सटा हुआ मिला.जबकि शव का पैर जमीन से सटा हुआ एवं मुड़ा हुआ था.बगल में बेड पर चादर या अन्य विछावन सही सलामत मिला.जबकि पैर के नीचे मेट भी सही पाया गया.बताया गया की युवक का कल जन्मदिन भी था.वही घटना की सूचना पाकर करीब एक घण्टे बाद मृतक युवक के माता-पिता घटनास्थल पर पहुँच चुके है.

हलांकि यह हत्या है या आत्महत्या चकाई पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना की सूचना पाकर चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर देव कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर राजकुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सहित बीएमपी एवं सेप जवान मौके पर मौजूद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट