
मूगलसराय में पुरे उत्साह के साथ घरों से निकले छठ व्रति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 20, 2020
- 254 views
चंदौली संदीप सिंह रिपोर्ट
चंदौली ।। माँ छठी मइया की पूजा में जूटी व्रती शाम को पुरे उत्साह से लवरेज होकर घरों से निकली। पुरे दिन निर्जला व्रत का पालन करते छठ व्रति यों ने सांयकाल घरों से निकलकर नदीओं एवं तालाबों के तट पर पंहुची। छठ व्रतियों ने अपने आस्था से कोरोना वाइरस के भय को पिछे छोड़ दिया।नदीओं एवं तालाबों में छठ व्रतियों के द्वारा डुबते सुर्य को अर्घ्य दिया गया।
रिपोर्टर