कर्मनाशा नदी घाट पर यूपी, बिहार और रमकलपुर धाम पोखरा घाट पर कैमूर-रोहतास के छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। कर्मनाशा यूपी-बिहार के सिमा के कर्मनाशा नदी घाटों पर आर पार के छठ व्रतियों ने डूबते व उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं कैमूर व रोहतास जिला के छठ व्रतियों ने नागाबाबा धाम रमकलपुर में भगवान भास्कर को अर्ध्य समर्पित कर व्रत का अनुष्ठान पूरा किया। इस दौरान छठ घाटों के दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कुछ छठ व्रतियों के साथ तो कुछ जिज्ञासु दर्शक घाटों की सजावट का नजारा देखने पहुंचे। प्रखण्ड के कर्मनाशा नदी घाट के तियरा, तरैथा, अखिनी, जैतपुरा, कारीराम, बराधी, पजराव सहित अन्य घाटों पर दोनों प्रदेशों के कई गांवों के छठ व्रती आस्था के महापर्व में शामिल होते हैं। जिसकी अद्भुत छटा देखने को मिलती है। आर पार के समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों ने घाटों पर सजावट का काम किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट