
बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती के पिता प्रभु दयाल के तैलचित्र पर किया पुष्प अर्पित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 21, 2020
- 305 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती बाजार स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती के पिता प्रभु दयाल के देहांत होने के बाद उनके तैलचित्र के ऊपर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा ।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की आयु में देहांत हो गया । बसपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रभु दयाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया उक्त कार्यक्रम रामगढ़ विधानसभा सीट से लड़े बसपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अंबिका यादव के भतीजा श्री पिंटू यादव उर्फ सतीश कुमार ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि प्रभु दयाल जी ने सामाजिक बंधन को तोड़कर सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ने के लिए गरीबों वंचितों पीड़ितों की आवाज बनकर बहन कुमारी मायावती को मान्यवर कांशी राम साहब के साथ राजनीतिक में उतार दिया था । जहां बहन कुमारी मायावती ने देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री रहीं और आगामी प्रधानमंत्री के भावी प्रत्याशी के रूप में उनको देखा जा रहा है मौके पर रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शिव वचन राम समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव रामगढ़ विधानसभा महासचिव हंसराज भारती कैमूर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र राम पूर्व दुर्गावती प्रखंड प्रमुख राम अवतार राम समाजसेवी हनीफ खान वीरेंद्र यादव रामाधार राम दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार ठाकुर मल्लाह संतोष कुमार प्रेम चंद्र सिंह दीपक कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर