ईटही नहर पर 90 बोतल देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईटही नहर के समीप करैथ उत्तर प्रदेश से आ रहे बाइक सवार एक युवक को 90 बोतल देसी शराब के साथ दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार विपिन राम पिता गंगासागर राम ग्राम खजुरा थाना दुर्गावती निवासी अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा बाइक संख्या यूपी 61 डी 5507 के डिग्गी में 200ml का 45 बोतल शराब ट्विन टावर देसी एवं ब्लू लाइव देसी मसालेदार शराब 200 ml की 45 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसको शनिवार की देर शाम दुर्गावती पुलिस ने गस्ती के दौरान ईटही मोड़ के पास करैथ यूपी से आ रहे बिपिन राम की गाड़ी को शक के आधार पर रोक कर जब बाइक की तलाशी लिया गया तो बाइक की डिग्गी से कुल 90 बोतल 200ml का देसी  शराब बरामद किया गया । उक्त दुर्गावती पुलिस ने बाइक सवार युवक को दुर्गावती थाने ले आई जहां पर पकड़े गए शराब तस्कर विपिन राम से पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ किया तो वह कबूल किया है कि वह काफी दिनों से शराब तस्करी में लीन था  रविवार की दोपहर 4 :00 बजे शाम को कानूनी कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच करा कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट