पैसा लेने के बाद तथा प्रशासन के नोटिस के बाद भी नहीं हट रहा अतिक्रमण

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रोड निर्माण के लिए सरकार के द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजा देने के दो-तीन साल बाद भी अतिक्रमण हटाने में मकान मालिक तथा जमीन पर खेती करने वाले लोग कोताही  कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में आज सोमवार को फिर एक बार प्रशासन ने अपना चाबुक चलाया ।दुर्गावती प्रखंड के अंचल पदाधिकारी एनएचआई अधिकारी तथा थाने के शुरक्षा बल के साथ अधिकारियों ने 8:00 बजे से ही अतिक्रमण हटाने का काम जेसीबी को लेकर रोड पर करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि जब सरकार से मकान मालिक खेत मालिक पैसा ही ले लिए हैं तो आखिरकार स्वेच्छा से अपना मकान या खेत खाली क्यों नहीं कर देते। मकान मालिकों के द्वारा अपने द्वारा मकान नहीं खाली कराने से रोड निर्माण के कार्य में एक तरह से बाधा आ रही है तो दूसरी तरफ मकान को गिराते समय उसमें से  सरिया पैखाना की टंकी तथा मकान में रखे सामान काफी मात्रा में बर्बाद हो जा रहे हैं। वही खेतों में खड़ी फसल की भी पूर्ण रूप से क्षति हो रही है ।ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने सरकारी मुआवजा प्राप्त कर लिया है उनके लिए अपने से मकान को खाली कर देना ही लाभदायक दिखाई दे रहा है। अन्यथा अतिक्रमण की सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकान की जिम्मेदारी किसी की नहीं रह जाती। अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह तथा अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह फिर लोगों से अपील की है कि आप लोग नोटिस के बाद बिना विलंब किए तत्काल प्रभाव से अपना अतिक्रमण हटा ले ताकि रोड निर्माण में कंपनी को बाधा ना आए अन्यथा जिम्मेवारी प्रशासन की नहीं रहेगी। आज सारंगपुर मौजा में जेसीबी से मकान को ध्वस्त करते समय उक्त बातें कहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट