ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटा, चपेट में आए ट्रैक्टर मालिक की मौत

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। कुछीला थाना क्षेत्र के नुआंव-कोचस पथ पर कठौड़ा पेट्रोल पंप के समीप, नहर में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चला रहे ट्रैक्टर मालिक की दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर मालिक 40 वर्षीय लक्ष्मण सिंह कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुड़ियां गांव के स्वर्गीय शोभनाथ सिंह के पुत्र थे। वे रविवार की रात लगभग 9 बजे कोचस से ट्रैक्टर लेकर गुड़ियां अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान न जाने कैसे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा, और वह नहर में जा पलटा। जिसकी चपेट में आने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रात अंधेरा होने के कारण घटना कैसे घटी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। घटना की सूचना ग्रामीणों को कठौड़ा गांव से तिलक चढ़ाने जा रहे लोगों ने उनके गांव दी। क्योंकि वे लोग लक्ष्मण सिंह को पहचानते थे। कारण कि गुड़ियां और कठौड़ा आस-पास है। गांव में घटना की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। रात को ही लोग घटनास्थल की ओर भाग निकले। जो भी सुना, सन्न रह गया, गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे कुछीला थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने कागजी करवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

माँ-बाप के इकलौते सन्तान थे लक्ष्मण

गुड़ियां गांव निवासी मृतक लक्ष्मण सिंह अपने माँ-बाप के इकलौते सन्तान थे। माँ-बाप का साया बचपन में ही सिर से उठ चुका था। अब उनके बच्चों से उनके पिता का साया उठ चुका है। परिवार पर विपदाओं का पहाड़ टूट चुका है। पत्नी तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 15 वर्षीय बेटी नम्रता की हिचकियां रुके नहीं रुक रही हैं। 12 वर्षीय बेटा अमन और 8 वर्षीय छोटू जूटे लोगों का मुह निहार रहे हैं। माँ को रोते देख दहाड़े मार रोने लग रहे हैं। पत्नी रह-रह बेसुद हो जा रही हैं। जो जहां है, सन्न है। किसी के मोह से बोल नहीं फुट रहे हैं, सब स्तब्ध खड़े हैं। गांव की महिलाएं पत्नी को ढांढस बंधा रही हैं। पत्नी को रोने के अलावा कुछ सुनाई नहीं दे रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट