
फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय पर बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 23, 2020
- 341 views
चांद ।। फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधिओं एवं किसानों के बीच बैठक होगी। जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सभी सभी प्रमुख एवं बीडीओ को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के पत्र में फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाने पर बल दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि पराली जलाना कानून अपराध है। पराली जलाते हुए किसानों को पकडे़ जाने पर स्थानीय थाना पर मुकदमा एवं तीन साल कृषि विभाग की योजनाओं से बंचित करने प्रवधान है। बैठक में प्रमुख बीडीओ मुखिया वार्ड सदस्य प्रगति शील किसान आदि लोगों को 25 नंबर को बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक की जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजनारायण झा ने कहा कि बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधिओं प्रगतिशील किसान एवं संबंधित कर्मचारी को बुलाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि बैठक प्रखण्ड मुख्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा।
रिपोर्टर