उत्पाद विभाग के चेकिंग के दौरान 240 पीस शराब के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। नेशनल हाईवे पर उत्पाद बिभाग  की टीम ने खामीदौरा मोड़ के पास से दो बाइक सवार को धर दबोचा। चेकिंग के दौरान दोनों बाइक सवार के पास से कुल मिलाकर 240 पीस शराब बरामद किए गए। आज बृहस्पतिवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने खामीदौरा डायवर्सन मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी दो बाइक से दो लोगों को गिरफ्तार किया । एक का नाम चंदन पांडे ग्राम अकोढ़ी थाना मोहनिया जिला कैमूर 48 पीस पैशन गाड़ी तथा संजय कुमार करवन्दिया सासाराम के पास से 192 पीस शराब तथा पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट