
शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 30, 2020
- 345 views
कैमूर के (चैनपुर) से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। थांना चैनपुर कैमूर में खरिगावा चौक के पास से एक गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहा है। जिसका खबर फोन के माध्यम से थाना प्रभारी को सूचना मिला सूचना को मिलते ही थांना में एक पुलिस का टीम गठित हुआ जिसमें एसआई ओमकार नाथ श्रीवास्तव और जिला पुलिस बल के साथ खरिगावा चौक पहुच कर तस्कर आसिम साह के घर का छापेमारी करने पहुचे की पुलिस को आते देख तस्कर आसिम साह ने भागने की पूण कोशिश किये लेकिन मौके पर पहुचे पुलिस के जवान ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया जाहा तस्कर के घर का छापेमारी करने के क्रम में दो बोतल 750g इम्पेरियल ब्लू शराब पाया गया गिरफ्तार से पूछ ताछ में अपना नाम आसिम साह पिता अजित साह ग्राम खरिगावा थांना चैनपुर जिला कैमूर बताया अजित साह का खरिगावा में कच्चा मुर्गा का दुकान भी है। बताया गया कि आसिम साह शराब में पहले से भी जेल जा चूका है। गिरफ्तार ब्यक्ति को थांना लाकर उसका चलान भभुआ कर दिया गया
रिपोर्टर