
धनेछा सड़क किनारे जेसीबी मशीन के द्वारा प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया अतिक्रमण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 01, 2020
- 228 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर रोड निर्माण के लिए सरकार के द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने में मकान मालिक तथा जमीन पर खेती करने वाले लोग कोताही कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में फिर एक बार प्रशासन ने अपना चाबुक चलाया ।दुर्गावती प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के साथ सी आई और एनएचआई अधिकारी के साथ दुर्गावती थाना पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने धनेछा बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ कर अतिक्रमण हटाने का काम जेसीबी को लेकर रोड पर करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि जब सरकार से मकान मालिक और खेत मालिक पैसा ले लिए हैं तो आखिरकार स्वेच्छा से अपना मकान या खेत खाली क्यों नहीं कर देते। मकान मालिकों के द्वारा अपने मकान खाली नहीं करने से सड़क निर्माण के कार्य में एक तरह से बाधा आ रही है तो दूसरी तरफ मकान को गिराते समय उसमें से सरिया शौचालय की टंकी तथा मकान में रखे सामान काफी मात्रा में बर्बाद हो जा रहा हैं। वही खेतों में खड़ी फसल भी पूर्ण रूप से क्षति हो रही है ।ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने सरकारी मुआवजा प्राप्त कर लिया है उनके लिए अपने से मकान को खाली कर देना ही लाभदायक दिखाई दे रहा है। अन्यथा अतिक्रमण की सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकान की जिम्मेदारी किसी की नहीं रह जाती। अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह तथा अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह फिर लोगों से अपील की है कि आप लोग नोटिस के बाद बिना विलंब किए तत्काल प्रभाव से अपना अतिक्रमण हटा ले । ताकि रोड निर्माण में कंपनी को बाधा ना आए अन्यथा जिम्मेवारी प्रशासन की नहीं रहेगी। धनेछा मौजा में जेसीबी से मकान को ध्वस्त करते समय उक्त बातें कहीं।
रिपोर्टर