एक यूवक का हाटा के हाजरा पूल के पास मिला लाश

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। से एक मिला लाश हाटा के पेट्रोल पम्प के पास हाजरा नाहर के पास आज कल लोगो ने सुबह में धान का बोझा ढोने के लिए  जा रहा थे। की किसी की नजर लाश पर पड़ा लाश को देख पास जाकर और लोगो बुलाया जहा सुबह का बेला था और देखते देखते लोगो की भीड़ लग गई जिसका सूचना लोगो के द्वारा थांना प्रभारी को दिए जाहा घटना की खबर सुनते ही थांना प्रभारी ने मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे में लिए जहा लोगो की बहुत ही भीड़ जमा हुआ था तो भिड़ से कुछ लोगो ने मझुई से सब्जी लेकर आए हुए थे। तो पहचाने की ऐ तो मझुई के कमलेश राम पिता रघुराई राम का छोटा बेटा है।जो की ये तीन भाई में सबसे छोटा है।और ये बहुत दिन से  राज मिस्त्री का काम करता है। परिजनों ने बताया की कॉल सुबह 9:00 बजे घर से खाकर हाटा के तरफ अपना राजमिस्त्री का काम करने के लिए चले गए थे और इनकी पत्नी अपने मायके अमाव चेनारी  के पास गई हुई थी परिजनों ने बताया कि इसी तरह रोज अपना काम करके आते जाते रहते थे और किसी को बताते भी नहीं थे।घर के लोगो को आशा हुआ की कही रह गए होंगे इधर मृत्य का खबर पत्नी ने सुनते ही आवख हो गई और रोने लगी घर में तीन बेटा और एक बेटी से पिता का साया उठ गया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराकर  लाश को परिजनों को सौप दिए और इधर पुलिस ने अपना छानबीन कर रही है। परिजनों को प्रसाशन ने आस्वासन देते हुए की जल्द ही कातिल का पता लगया जायेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट