
यात्री बस के चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 05, 2020
- 264 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। नेशनल हाईवे एनएच 2 पर सेल टैक्स बैरियर डीडीखीली के पास वाराणसी की तरफ से आ रही एक यात्री बस के चपेट में आ जाने से एक सेल टैक्स बैरियर पर काम कर रहा 28 वर्षीय युवक की जान चली गई। शुक्रवार की रात्रि 7:00 बजे परिवहन विभाग और उत्पाद विभाग की टीम शराब को ले चेकिंग अभियान चल रही थी। उसी दौरान वाराणसी से यात्रियों से भरा एक बस डब्ल्यूबी 53b 17 79 सेल टेक्स लाइन में आधमका ।उसी दौरान बस का कागज लेकर वहां पर उपस्थित कर्मी ड्राइवर की तरफ से सेल टैक्स ऑफिस में कागज को चेक कराने के लिए आगे से निकलना चाहा ।तभी बस चालक ने अपनी गाड़ी चला कर भागने में सफल रहा। जिससे कागजात को चेक कराने वाला वहां पर उपस्थित युवक कर्मी की घटनास्थल पर है मौत हो गई ।तत्काल वहां पर उपस्थित अधिकारी और कर्मियों ने उस युवक को लेकर अनुमंडलीय सदर अस्पताल मोहनिया पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक एक प्राइवेट तालीमतिक नामक प्राइवेट कंपनी में काम करता था जो गाड़ियों को आगे ब्रेकर लगाकर खड़ा करता था । उसके बाद कागजात चेकिंग के बाद पुनः औरोध को हटा लेता था ।28 वर्षीय मृतक युवक मुकेश कुमार सिंह गांव चंदनपूरा थाना बिदुपुर जिला वैशाली का रहने वाला बताया जाता है। 10:00 बजे रात्रि में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया तथा गाड़ी के नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर