कर्मनाशा बाजार में कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध महामारी फैलने की आशंका।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध से राहगीर एवं कर्मनाशा बाजार वासी काफी परेशान है। कूड़े के ढेर से निकल रही दुर्गंध के कारण संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। सड़क किनारे पड़े कचरे को देख यही लगता है कि वैश्विक महामारी काल में भी स्वच्छता के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है । बता दें कि कूड़े का अंबार जिस जगह है वहां छोटी-बड़ी यात्री वाहनों का ठहराव रहता है जहां आम जनता यात्री वाहनों पर सवार होने के लिए पहुंचते हैं एवं अपने गंतव्य की ओर आते जाते रहते हैं । इतना ही नहीं बाजार की सड़क किनारे जहां कूड़े बिखरे पड़े हैं वहीं से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन जाने का मुख्य रास्ता है मजे की बात तो यह है कि प्रतिदिन दर्जनों शासन प्रशासन के पदाधिकारी उक्त रास्ते से गुजरते हैं लेकिन स्वच्छता के नाम पर किसी की नजर इस ओर नहीं जाती है जिसके मध्य नजर आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है अगर शासन प्रशासन के लोग इतना जटिल समस्या से निजात नहीं दिलाते हैं तो यहां गंदगी के बीच निकल रही दुर्गंध संक्रमित बीमारियों को जन्म दे सकती हैं आम जनों ने समय रहते शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कर्मनाशा बाजार बन रहा कूड़े का पहचान । बताते चलें कि कर्मनाशा बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क के रास्ते दूरदराज से यात्री आते जाते रहते हैं और कूड़े के ढेर के बगल में ही नाश्ता पानी के लिए वहां दुकान लगाई गई है यात्री अक्सर पूछ बैठते हैं कि यह कर्मनाशा बाजार है इसके बाद उन यात्रियों में चर्चा शुरू हो जाती है कि अरे यार यहां तो कूड़े का अंबार से निकल रही दुर्गंध संक्रमित बीमारियों का कहीं कारण ना बन जाए । चलो फटाफट नाश्ता चाय करो और निकल चलो हाल के दिनों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता को लेकर सतर्कता बरतनी की बड़ी-बड़ी बातें कहीं जा रही थी लेकिन वहीं दूसरी तरफ कर्मनाशा  बाजार के सड़क किनारे लगे कूड़े के अंबार स्वच्छता अभियान को तार-तार करता नजर आ रहा है इस बाजार के सड़क किनारे ऐसे हालात देख कम से कम यही अंदाज लगाया जा सकता है कि कर्मनाशा बाजार की पहचान कचरे का अंबार बन गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट