तीन मैनेजरों ने मिलकर उड़ा लिए को-ऑपरेटिव बैंक के 50 लाख रुपए,

बिहार ।। के दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में लगभग 50 लाख का घोटाला  सामने आया है. ऑडिट रिपोर्ट में लाखों का घोटाला सामने आने के बाद जमुई जिले के तीन शाखा प्रबंधकों के खिलाफ गबन के मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है. माईग्रा खाता का ऑडिट रिपोर्ट में गबन का मामला सामने आने के बाद सहयोग समितियां बिहार, पटना के रजिस्ट्रार रचना पाटिल के निर्देश पर दी मुंगेर जमुई केंद्रीय सहकारी बैंक मुंगेर के मुख्यालय प्रबंधक ने जमुई जिले के तीन शाखा चकाई, झाझा और लक्ष्मीपुर के तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार जमुई जिले के चकाई के शाखा में 2 लाख 90 हजार 702 रुपया 40 पैसा की राशि का गबन हुआ है, इस गबन का दोषी तत्कालीन शाखा प्रबंधक परमानंद गुप्ता को बताया गया है, वहीं झाझा शाखा में 32 लाख 36 हजार 693 रुपया 71 पैसा की राशि का गबन का उल्लेख है, जिसमें तत्कालीन ब्रांच मैनेजर बाल सूर्य विनय को जिम्मेदार बताया गया है, वहीं लक्ष्मीपुर शाखा में भी लगभग 14 लाख राशि का गबन का उल्लेख है, जिसमें वहां भी बाल सूर्य विनय को राशि की गबन के लिए जिम्मेदार बताया गया है.


जानकारी के अनुसार 49 लाख 64 हजार 383 रुपए 61 पैसे की राशि का गबन हुआ है. बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2019 में माईग्रा खाता का ऑडिट कराया गया था जिसमें जिसमें दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक, मुंगेर के माइग्रा का विशेष ऑडिट हुआ था. ऑडिट की समीक्षा के बाद पाया गया कि झाझा, चकाई, और लक्ष्मीपुर शाखा के कर्मियों के द्वारा राशि की निकासी कर गबन किया गया है.

अब प्रबंधक मुख्यालय मकसूद अंसारी को आदेश के बाद झाझा थाना में आवेदन देते हुए तत्कालीन तीनो शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में झाझा थाना अध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि थाना आकर इस मामले में आवेदन दिया गया था जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान शुरू करते हुए कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में चकाई थाना में भी तत्कालीन शाखा प्रबंधक परमानंद गुप्ता के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट