
सावठ पंचायत में की गई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 12, 2020
- 261 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सावठ पंचायत में जीपीडीपी के संबंध में मुखिया मकसूद अली के अध्यक्षता में एवं पंचायत नोडल पदाधिकारी राज बिहारी और पंचायत सचिव राम इकबाल के उपस्थिति में तथा वार्ड सदस्य गड़ की उपस्थिति में सावठ पंचायत भवन पर ग्राम सभा की बैठक संपन्न की गई सत्र् 2020-2021 एवं 2022 हेतु योजनाओं के बारे में बैठक आहूत की गई।
रिपोर्टर