
सीएम ने शांति और अहिंसा के अधिष्ठाता के दरबार में हाजरी लगाई।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 13, 2020
- 434 views
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शनिवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखाड़ ग्राम पंचायत के रजला गांव स्थित भगवान महावीर की जन्मस्थली "जन्मस्थान " पहुंचे। उन्होंने जन्मस्थान में शांति और अहिंसा के अधिष्ठाता भगवान महावीर स्वामी जी के दरबार में हाजरी लगाई और राज्य की तरक्की के लिए अमन - चैन की कामना की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैन साधु - संतों के सहयोग से पवित्र मंदिर में भगवान महावीर स्वामी जी की जीवित प्रतिमा का दर्शन किया और परंपरागत ढंग से उनकी पूजा - अर्चना की। वे मंदिर परिसर स्थित भवन में गए और वहां कुछ पल बिताने के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया।
सीएम श्री कुमार ने नव - निर्माणाधीन मंदिर के बाह्य और आंतरिक हिस्से का गौर से अवलोकन किया और इसकी कलात्मकता और खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
उन्होंने इसी कड़ी में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जन्मस्थान राज्य की आन - बान - शान के साथ पहचान है। श्री कुमार ने क्षत्रीय कुंड का तेजी से विकास किये जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि सरकार भी इसकी प्रसिद्धि के लिए कारगर प्रयास करेगी। सीएम श्री कुमार ने आमजनों से भगवान महावीर के संदेशों को आत्मसात किये जाने के साथ इस पर अमल करने की अपील की। बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान महावीर स्वामी जी की पूजा - अर्चना की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार , डीआईजी मनु महाराज , एसपी प्रमोद कुमार मंडल , प्रमुख समाजसेवी कौशल बोरा , निर्मल कुमार सिंह , निखिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मस्थान पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्टर