
जमुई। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के आदेशानुसार चलाया गया सर्च अभियान , भारी मात्रा में शराब बरामद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 13, 2020
- 318 views
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल जी के आदेशानुसार शनिवार की देर रात चरका पत्थर थाना क्षेत्र के आसपास के जंगल में S-drive नामक ऑपरेशन चरका पत्थर थाना अध्यक्ष श्री मृत्युन्जय पंडित के नेतृत्व में
चलाया गया जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि आसपास के जंगलों में नक्सली हथियार के साथ छिपे हैं।शनिवार की देर रात चरका पत्थर थाना अध्यक्ष मृत्युन्जय कुमार पंडित SSB तथा गोरखा बटालियन के साथ जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया
जिसमें बहुत बड़ी मात्रा में शराब की खेप हाथ लगी साथ ही एक खाता बही भी मिली जिसमें शराव के साथ हिसाब किताब की कॉपी में अंकित नाम खैरा थाना से पता किया गया तो नाम जोगेंद्र यादव पे राधे यादव गाँव देरमा,थाना-खैरा जिला-जमुई का बताया गया।जोगेंद्र यादव पर प्राथमिकी किया गया तथा आगे की कारवाही की जा रही है।
रिपोर्टर